Tuesday, June 28, 2011

रेगिस्तान में मानसून/Nalin Chauhan


मुझमें भी था
जीवन में बादल बनकर
धरती पर छा जाने का पागलपन
चाहा था,
फुहार बरसे घर में,
खिले फूल,
बगिया में
बदली बनकर कड़के कोई
बिछ जाएं मन आंगन में
निकल गए बादल जब नजर बचाते हुए
घर चिनने के लिए पड़े पत्थर,
अपने ही लेकर निकल गए
जब घर बसने से पहले ही
खंडहर हो गया
औरों से क्या कहता
रह गया मन अकेला रेगिस्तान में
मानसून की मृगतृष्णा झेलने को अभिशप्त

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...