तुम हौले-हौले मरने लगते हो।
अगर तुम सफर पर नहीं निकलते हो,
अगर तुम पढ़ते नहीं हो,
अगर तुम जिंदगी की आवाज़ को अनसुना करते हो,
अगर तुम अपने से ही बेज़ार हो
तुम हौले-हौले मरने लगते हो।
जब तुम अपने आत्म-सम्मान को मार देते हो,
जब तुम दूसरों की मदद को भी दरकिनार कर देते हो।
तुम हौले-हौले मरने लगते हो।
अगर तुम अपनी आदतों के गुलाम हो जाते हो,
रोज़ जिंदगी में एक ही रास्ते पर चलते हो...
अगर तुम अपने रोज़मर्रा के ढर्रे पर कायम रहते हो,
अगर तुम इंद्रधनुषी रंग से बेखबर हो
या तुम अपने से अनजान लोगों से बतियाते नहीं हो।
तुम हौले-हौले मरने लगते हो।
अगर तुम गर्मजोशी को दरकिनार करते हो
और उसकी भावनाओं की अनदेखी करते हो;
जो तुम्हारी आँखों की चमक को दमका देती है
और तुम्हारे दिल की धड़कनों को बढ़ा देती हैं।
तुम हौले-हौले मरने लगते हो।
जब तुम अपने काम या अपने प्यार से बेजार होकर भी अपनी जिंदगी को नहीं बदलते हो,
अगर तुम अनिश्चितता से सुरक्षा के डर के मारे खतरे नहीं उठाते हो,
अगर तुम अपने सपने को साकार करने की कोशिश नहीं करते हो,
अगर तुम जिंदगी में एक बार भी
फर्राटा दौड़ने की कोशिश नहीं करते हो,
तुम मरने लगते हो
हौले-हौले
सो हम जिये और जिंदगी का आनंद लें...
No comments:
Post a Comment