Sunday, December 18, 2011

Life: Hanuman (जीवन)



जीवन में कुछ बेकार नहीं होता, वह खाद का काम करता है। 
जीवन रूपी पेड़ और बढ़ाने के लिए, जड़ जमाने के लिए । 
अगर समाज यानी आपके साथियों को यह भरोसा हो जाए कि आप सही प्रयासों से सभी के भले के लिए काम कर रहे है तो एक समय बाद सभी आपको चाहे, अनचाहे सहयोग देने लगेंगे। 
सभी व्यक्तियों में कम से कम एक गुण तो काम का होता ही है । 
हम सब आज के दौर में हनुमान की तरह अपनी ताकत को भुलाए बैठे है मैं तो बस जामवंत बनकर सबको उनकी ताकत का अहसास कराता हूं । 
जिस दिन जाग गए उस दिन सीधा समुंदर लांघ जाएंगे । 
फिर सीता को खोजने से कोई रोक नहीं सकता है ।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...