मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग खान अर्थात मिर्जा ग़ालिब की शायरी के बारे में बहुत सारी बातें की जाती हैं, लेकिन इस फेर में उनके जीवन से संबंधित अनेक बातों की अनजाने में अनदेखी हो जाती है ।
यह एक कम जानी बात है कि गालिब का बस एक ही ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसके आधार पर अनेक कलाकारों ने चित्र बनाए हैं। गालिब के दौर में पिन-होल कैमरा नया-नया आया था और उस समय इस कैमरे से अवध के नवाब वाजिद अली शाह और गालिब के दोस्त बहादुर शाह जफर के फोटो भी लिए गए थे।
गालिब का पहला और एक तरह से अंतिम फोटो दिल्ली के फोटोग्राफर रहमत अली ने उतारा था। अफसोसजनक बात यह है कि आज रहमत अली का नाम और काम दोनों ही दुनिया की नजरों से ओझल है, दूसरे शब्दों में इतिहास की किताब में रहमत अली का पन्ना गायब है ।
No comments:
Post a Comment