Tuesday, May 24, 2016

मावठ की बारिश_Mavath Rain



आज किसी के मावठ के बारे में सवाल पूछने के के बहाने मेरे जेहन से अपने प्रदेश, खेत-खलिहान से जुड़ी यादों पर जमा धूल झड़ गयी। 

मावठ राजस्थानी शब्द है, जिसका अर्थ "माघ वृष्टि से है। एक तरह से इसका संबंध माघ महीने से है। 

भूमध्य सागर से लेकर हिंदुस्तान तक खाली मैदान और रेगिस्तान होने की वजह से हवा बिना किसी अवरोध के हिंदुस्तान तक पहुंचती हैं। इस हवा के कारण होने वाली बारिश मावठ कहलाती है। 

राजस्थान के अपने गाँव-ननिहाल गए तो बरसों हो गए अब तो बस यादें है बचपन की और दिल्ली की इमारतों का जंगल और दौड़ है। 

ऐसी दौड़ जो शहर के किसी श्मशान घाट पर ही जाकर खत्म होगी। अब न केवल शब्द, संदर्भ, सम्बोधन और उससे जुड़ा सहज जीवन सभी कुछ समाए जा रहा है, इस कथित आधुनिकता के "भंवर" में। 

स्मरण को पाथेय बनने दें।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...