Monday, February 27, 2012

Mother

कितनी छवियों में कैद थी, उसकी तस्वीर ।
कितनी यादों में, गुम थी उसकी झलक ।
कितने खतों में कैद थी, उसकी खुशबू ।
कितनी निगहबान थी, निगाहें उसकी ।
पहली किताब के शब्द चीन्हें थे, उसकी ही आंखों से ।
सोया था उसकी ही पलकों के तले, न जाने कितनी बार ।
धीमी होती सांसों, तकती बेजुबान निगाहों से ।
समय ठहरा था, अस्पताल के बिस्तर पर ।
जिंदगी की जंग को, धीरे धीरे हाथ से छोड़ती हुई ।
मौत की धार पर चलते हुए, अंत से अनंत की ओर बढ़ती।
मां, मेरी मां ।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...