Saturday, July 28, 2018
Delhi with changing times_समय के साथ बदलती दिल्ली
तेरहवीं शताब्दी के आरंभ में, दिल्ली के विचार को नागरिकों और कवियों ने अंतर में आत्मसात कर लिया था। वे इसे “हजरत-ए-देहली” (सम्मानित दिल्ली) या “शहर” के नाम से पुकारते थे। तोमर वंश ने 1060 ईस्वी में दिल्ली के पहले शहर लाल कोट की स्थापना की थी। जबकि चौहान शासकों ने 12 वीं शताब्दी के मध्य में तोमर को अपदस्थ करके लाल कोट का विस्तार करते हुए किला राय पिथौरा (अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर) बनाया। उनके बाद 1192 ईस्वी में दिल्ली पर पहली बार मध्य एशिया के विदेशी तुर्कों ने कब्जा जमाते हुए दिल्ली में मुस्लिम शासन की नींव रखी। दिल्ली सल्तनत के समय में दिल्ली एक साम्राज्य की राजधानी बनी। खिलजी वंश के दौरान दिल्ली के दूसरे शहर सिरी की स्थापना हुई। खिलजी वंश का अंत होने के बाद पहले तुगलक सुल्तान गियासुद्दीन तुगलक (1320-24) ने दिल्ली के तीसरे शहर तुगलकाबाद का निर्माण किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान
कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...
No comments:
Post a Comment