Saturday, May 11, 2019
Jansangh emerged real winner in General Elections 1967 in Delhi_1967 लोकसभा चुनावों में फहरा था जनसंघ का परचम
दिल्ली में 1967 के आम चुनावों की एक महत्वपूर्ण परिवर्तन यहां की सात सीटों में से छह सीटों पर जनसंघ की जीत थी। इतना ही नहीं, जनसंघ दिल्ली महानगर परिषद के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम में भी सत्तारूढ़ दल के रूप में उभरकर सामने आया। लालकृष्ण आडवाणी अपनी आत्मकथा "मेरा देश, मेरा जीवन" में लिखते हैं कि पांच महीनों के अंदर दिल्ली में लगभग एक साथ तीन चुनाव हुए-लोकसभा, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली मेट्रोपोलिटन काउंसिल के लिए। जनसंघ तीनों में जीता। हमारी पार्टी ने 7 लोकसभा सीटों में से 6, नगर निगम की 100 सीटों में से 52 और परिषद की 56 सीटों में 33 पर विजय प्राप्त की। राष्ट्रीय राजधानी में इस शानदार जीत के साथ ही वर्ष 1962 की 14 लोकसभा सीटों की तुलना में 1967 में कुल 35 सीटों पर कब्जा करके जनसंघस भारतीय राजनीति की एक निर्णायक शक्ति के रूप में उभरा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान
कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...
No comments:
Post a Comment