अंग्रेजों का दूसरा दिल्ली दरबार, वर्ष 1903
दिल्ली में अंग्रेज वाइसराॅय का प्रवेश।
लॉर्ड जॉर्ज नथानिएल कर्ज़न अपनी पत्नी के साथ राजकीय हाथी 'लक्ष्मण प्रसाद' पर।
लॉर्ड कर्जन (1859-1925) और उनकी पत्नी लेडी कर्जन (1870-1906) की राजकीय हाथी लक्ष्मण प्रसाद पर चांदी के एक हौदे में बैठे हुए की तस्वीर। अंग्रेज सरकार की सेवा में लगे इस हाथी का नाम 'लक्ष्मण प्रसाद' था।
लॉर्ड कर्जन अंग्रेज भारत में वर्ष 1899 से 1905 तक की अवधि में वायसराय और गवर्नर-जनरल के पद पर रहा। इस तस्वीर में प्रदर्शित चांदी के हौदे का उपयोग वर्ष 1875 में अंग्रेज राजा एडवर्ड सप्तम (1841-1910) ने अपनी पहली भारत यात्रा में किया था।
फोटो और सूचना साभार: https://www.facebook.com/photo.php?fbid=3612597718756571&set=gm.1645036762315589&type=3&theater&ifg=1
No comments:
Post a Comment