Saturday, June 6, 2020

Qutb al-din Mubarak Shah Khilji_Khalifa_दिल्ली का सुल्तान या खलीफा का नायब


कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी का टंका 




दिल्ली सल्तनत काल में खिलज़ी वंश का कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी (1316-20) अकेला ऐसा सुल्तान था, जिसने अपने खुतबे या सिक्कों में खलीफा के प्रति अलग से कोई सम्मान या निष्ठा प्रदर्शित नहीं की। 

उसके अलावा सभी सुल्तानों ने यह दिखावा किया जैसे कि वे खलीफा को ही वैधानिक शासक मानते हैं और वे स्वयं उसके प्रतिनिधि, नायब अथवा सहायक है। यही कारण है कि प्रायः सभी सुलतान खलीफा के नाम को खुतबे और सिक्के में स्थान देते थे।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...