Saturday, July 7, 2012

For Father_पिता के लिए



कभी व्यक्त भी अव्यक्त रहा
तो दोनों संग भी असंग रहे
और जुदा रहकर भी जुड़े रहे

कभी बनी नहीं बात
कभी हो नहीं सकी मुलाकात
कभी बात करके भी कुछ अबूझा रह गया

कभी मिलकर भी दूरी रह गई
कभी दोनों ठीक होकर भी गलत थे
सिरे दोनों सुलझे थे
पर बीच में गांठ बनी रही

हर बार कितना अबोला रह जाता
दोनों की हथेलियों में सिमटा समय
रेत की तरह बह जाता

विरोधाभासों में विरोध ही सम था
सम ही मानो विषम था
लेकिन दोनों के संबंधों में बंधन था

उनका अनुभव, कुतुबनुमा घड़ी थी
जिसने जीवन की दशा ही नहीं
दिशा भी तय की

उनके बरगद सरीखे व्यक्तित्व ने
सभी दुश्चिंताओं और खतरों से सुरक्षित रखा
धूप सहकर छांव दी

कभी कष्टों के कांटों को
दुख के दर्द को
अभावों को, पराभवों को

कभी स्थायी भाव नहीं बनने दिया

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...