Thursday, January 1, 2015

LT GOVERNOR DELHI-DIPRA


दिल्ली सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संघ (डिप्रा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नजीब जंग से मिलकर उन्हें नव वर्ष के उपलक्ष्य में बधाई दी. इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने सूचना सेवा से सम्बंधित कैडर के अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान वेतनमान के पुनरीक्षण और आधुनिक जरूरत को देखते हुए सूचना निदेशालय में नए पदों के सृजन के लिए एक ज्ञापन भी सौपा. इसके अलावा, डिप्रा ने दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार के तंत्र अधिक मजबूत करने के लिए आधुनिक संचार साधनों से संबंधित बुनियादी सुविधायों से लैस करने की अपील की.
डिप्रा की ओर से अध्यक्ष श्री नलिन चौहानउपाध्यक्ष श्री विनोद गुप्तासचिव श्री अमित कुमार एवं श्री चन्दन कुमार,संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार, श्री गोविन्द कुंडलिया, श्रीमती उर्मिल बेनीवाल एवं श्रीमती प्रवीन मिश्रा तथा छायाकार श्री अजय कुमार, श्री योगेश जोशी एवं श्री श्याम नारायण उपाध्याय ने अपने साथियो के साथ उपराज्यपाल से मुलाकात कर व्यावहारिक जरूरतों से अवगत कराया.
उपराज्यपाल ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार इस सम्बन्ध में हर संभव सहायता करेगी. उन्होंने देश के अन्य राज्यों के तर्ज पर राजधानी दिल्ली के सूचना एवं प्रचार निदेशालय में ढांचागत सुविधाएं और मानव संसाधन बढ़ाने की जरुरत को स्वीकार करते हुए ज्ञापन पर शीघ्रता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख विभागों/निकायों/आयोग के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारियों ने दिल्ली में सूचना एवं जनसंपर्क को बढ़ावा देने के साथ साथ दिल्ली की कला एवं संस्कृति के संबर्धन व नगर की स्वच्छता पर काम करने के लिए दिल्ली सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संघ (डिप्रा) का गठन किया है. इसका मुख्य मकसद सूचना के तमाम अति आधुनिक प्रचार साधनों के माध्यम से दिल्ली सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है. इसके आलावा डिप्रा सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में दिल्ली सरकार के सभी विभागों से परस्पर सहयोग एवं सामंजस्य से लगातार प्रयासरत है. 
श्री नजीब जंग ने डिप्रा के प्रतिनिधियों को उनके सरकार के कार्यों के सकारात्मक प्रचार के लिए सराहा. उन्होंने डिप्रा के प्रतिनिधियों के अलावा दिल्ली सरकार के सम्बंधित अधिकारियों को दिल्ली सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग को अन्य राज्यों के तर्ज पर नए रूप में माडल प्रचार विभाग बनाने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया.



A delegation of “Delhi Information and Public Relation Officers Association” (DIPRA) today met the Delhi Lt. Governor Sh. Najeeb Jung at Rajniwas and greeted him on the occasion of New Year 2015. The delegation also sublitted a memorandum regarding the revision of present pay scale of the Officers/officials of Information Department and creation of new posts in new modern age of knowledge based society. The delegation consists of Sh. Nalin Chauhan, President, Sh. Vinod Gupta, Vice President, Shri Amit Kumar, Sh. Chandan Kumar, Secretary, Sh. Manish Kumar, Sh. Govind Kundalia, Smt. Urmila Beniwal and Smt. Pravin Mishra Joint Secretaries along with photographers Sh. Ajay Kumar, Sh. Yogesh Joshi and Sh. S. N. Upadhyay.
The Lt. Governor praised the working of the Delhi Government PR Officers/officials and said it was good to see that these officers were performing the duty to publicize the Government policies, schemes and achievements in limited infrastructure support. The delegation also underlined the functional needs in new modern age of journalism and Public Relation. He assured the delegation that the Government would ensure the justice is done with the information cadre officers and officials. The Lt. Governor agreed with the need to increase the manpower and infrastructure in the Information Department. He assured for a positive and time bound action in this regard.  
DIPRA have formed an association namely “Delhi Information and Public Relation Officers Association” with an prime cause to publicize the policies, schemes, initiatives and achievements of Government of NCT of Delhi among the citizens of capital city. Not only this, DIPRA will also promote the activities related to art, culture and heritage of the capital apart from the cleanliness campaign. In fact, with the promotion of the developmental, cultural and social activities of State Government, the organization will also to take care of the welfare of the Publicity Officers.

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...