Tuesday, December 2, 2014

DIPRA_दिल्ली सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संघ (डिप्रा)


दिल्ली सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों ने पहल करते हुए राजधानी में अपने तरह का पहला संघ का गठन किया है, जो अपने अधिकारों के साथ साथ दिल्ली की कला एवं संस्कृति के संबर्धन और स्वच्छता पर भी पूरी जोर-शोर के साथ कार्य करेगा. इसी कड़ी में संघ का प्रतिनिधिमंडल आज नई दिल्ली के सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौपा. नवगठित संघ की ओर से अध्यक्ष श्री नलिन चौहान, महाचिव श्री कांचन आज़ाद, सचिव श्री अमित कुमार एवं श्री चन्दन कुमार और संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार ने अपने साथियो के साथ सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी को वेतन विसंगतियो से अवगत कराया. श्रीमती लेखी ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि वे इस सम्बन्ध में हर संभव सहायता देंगी.
श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली सरकार के सभी सूचना अधिकारिओं के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे कठिन परिस्थितिओं में भी सरकार के नीतियों, कार्यों एवं उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुचाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. उन्होंने इस बात पर दुःख जाहिर किया कि विषम परिस्थितियों यथा राजपत्रित अवकाशों के अलावा सामान्य कार्य अवधी के अतिरिक्त अवधि तक कार्य काम करने के वावजूद भी वेहद कम वेतनमान पर कार्यरत है. डिप्रा के अधिकारियों ने सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी द्वारा नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में चलाये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की.
नवगठित दिल्ली सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संघ (डिप्रा) दिल्ली में सूचना एवं जनसंपर्क को बढ़ावा देने के साथ साथ दिल्ली की कला एवं संस्कृति के संबर्धन व नगर की स्वच्छता पर भी जोर देगा. लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियों से सहयोग लेगा.


Delhi Government's Information and Public Relations Officers have formed an association named “Delhi Information and Public Relation Officers Association” (DIPRA), the first of its kind initiative to promote the art & culture and heritage of the capital city apart from the cleanliness. To promote the developmental, cultural and social activities of Government of NCT of Delhi and also to take care of the welfare and interests of the Publicity Officers, DIPRA had been constituted.
A delegation of DIPRA met and handed over a memorandum to Smt. Minakshi Lekhi, Member of Parliament, New Delhi. The delegation accompany with Sh. Nalin Chauhan, President, Kanchan Azad, General Secretary, Shri Amit Kumar, Secretary, Sh. Chandan Kumar, Secretary and Sh. Manish Kumar. She assured the delegation for all help in this regard.
Smt. Minakshi Lekhi, praised the duties and work conduct of government PR officers/officials that they were performing their duties to publicize the government policies, schemes and achievements in difficult circumstances. She further added that they performed duties in odd hours and even holidays also without gating any special pay or hard duty allowances.
Delhi Information and Public Relations Officers association (DIPRA) is a newly formed association by the information and public relations officers of Delhi Government. The main motive of DIPRA is to promote the art & culture of capital city Delhi and also to insist the cleanliness of the city.

 

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...