Monday, September 19, 2016

Lal Bahadur Shastri_Indo-Pak War_1965_हिंदू_धोती_भारत_पाकिस्तान युद्ध_1965



ये पाकिस्तानी सोचते हैं कि हिंदू तो लड़ नहीं सकता। वह तो समझते हैं कि हिंदुस्तान तो हिंदुओं का देश है, और हिंदू लड़ नहीं सकते। उनका ख्याल है कि हिंदू केवल धर्म-कर्म, पूजा, पाठ इत्यादि में लगे रहते हैं। और खास तौर से वे धोती वालों को बिलकुल लड़ने के काबिल नहीं समझते। बहराल, आप में से तो कोई धोती पहनता नहीं, किन्तु मैं तो धोती पहनता हूँ । पर मुझे यह नहीं मालूम कि ज्यादा जोरदार फैसले मैंने धोती पहन कर लिए, या प्रेसीडेंट अयूब ने पैंट पहनकर।

लाल बहादुर शास्त्री, तत्कालीन प्रधानमंत्री, 1965 में पाकिस्तानी आक्रमण के समय
(स्त्रोत: ड़ेयस विथ लाल बहादुर शास्त्री: ग्लिम्पसेस फ्रोम द लास्ट सेवेन ईयर्स: राजेश्वर प्रसाद)


No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...