Saturday, March 23, 2019

dhaula kuan_meaning of dhaula_delhi




धौल, धौला, धौली
पीठ पर धौल जमाना।

धौला का अर्थ सफ़ेद यानी निर्मल जल मतलब धौला कुआँ।
धौली प्याऊ, ऐसी प्याऊ जिसका पानी स्वच्छ है, मतलब पीने लायक. धौली मगरी यानी सफ़ेद पत्थरों की पहाड़ी।


धौली मगरी (गांव चावण्डिया खुर्द, रायपुर-मारवाड़, जिला पाली राजस्थान) मेरे पैतृक स्थान का नाम और दिल्ली में धौला कुआँ, जहाँ से जयपुर की तरफ से आने वाला सड़क यातायात वाया धौला कुआँ ही राजधानी में प्रवेश करता है. अरावली पर्वतमाला में इस नाम से कई जगह हैं जैसे धौलागिरि, धौलपुरिया. धवल वर्ण की विशेषता से‌ यह नामकरण हुआ है। 


वैसे पश्चिमी दिल्ली में विकासपुरी से उत्तमनगर जाते हुए ए ब्लॉक जनकपुरी के पास एक धौली प्याऊ भी है.

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...