Tuesday, February 11, 2020

William Martin_Do not ask your children to strive_विलियम मार्टिन की कविता_डू नाॅट आस्क यूअर चिल्ड्रन टू स्ट्राइव





कभी भी अपने बच्चों को
असाधारण जिंदगी जीने के लिए न कहें


चाहे ऐसी जिदंगी की खोज
कितनी भी तारीफ के लायक क्यों न लगें
वह मूर्खता के रास्ते से ज्यादा कुछ भी नहीं

इसकी बजाय उन्हें साधारण जिंदगी के
आश्चर्य और चमत्कार खोजने में मददगार बनें
उन्हें टमाटर, सेब और नाशपातियों को
खाने का तरीका बताएं
उन्हें पालतू जानवरों और अपनों की मौत पर
रोने का ढंग सिखाएं

उन्हें एक हाथ को थामने से
दिल को होने वाली खुशी के बारे में बताएं

उनके लिए साधारण जिदंगी को जीवंत बनाएं
असाधारणता अपनी चिंता खुद कर लेगी।

विलियम मार्टिन की कविता "डू नाॅट आस्क यूअर चिल्ड्रन टू स्ट्राइव"
के अनुवाद की एक अकिंचन कोशिश


No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...