Friday, October 19, 2018

Ram tumhara naam_Ramdhari Singh Dinkar_राम तुम्हारा नाम_रामधारी सिंह दिनकर

चित्र साभार: राजा रवि वर्मा (वनवासी राम)



राम, तुम्हारा नाम कंठ में रहे,
हृदय, जो कुछ भेजो, वह सहे,
दुख से त्राण नहीं मांगूं।


मांगू केवल शक्ति दुख सहने की,
दुर्दिन को भी मान तुम्हारी दया
अकातर ध्यान मग्न रहने की।


देख तुम्हारे मृत्यु-दूत को डरूं नहीं,
न्योछावर होने में दुविधा करूं नहीं।
तुम चाहो, दूँ वही,
कृपण हौ प्राण नहीं मांगू।


रामधारी सिंह दिनकर (राम, तुम्हारा नाम)



No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...