Thursday, October 4, 2018

Delhi poison_दिल्ली का जहर





देश के सुदूर स्थानों पर जमीन से जुड़कर काम करने वाले मित्रों से बात करके दिल्ली में रहने का व्यर्थता बोध और प्रबल जाता है! साफ़ लगने लगता है कि देश की राजधानी में बैठकर जंगल, जमीन, जल की बात करना कितना बेमानी है.
किसान के प्रति संवेदना कितनी उथली है,
आखिर नागर समाज का लोक पक्ष, अगर कोई है, होने की बात ही सिरे से बेमानी लगती है.
आखिर राजधानी के कितने बौद्धिकों ने फूस के खपरैल, मिट्टी के चकोरे, लकड़ी का ईधन, पुआल, पशुओं की खली, आंगन की छाँव देखने के साथ कुंए पर कोयल की टेर सुनी हैं? कितनों ने तालाब का मीठा पानी, मोटे अनाज की रोटी, खेत में खड़ी मिर्ची-टमाटर को तोड़कर देसी घी में बनाये जाने वाली सब्जी का स्वाद लिया है?
अधिकांश ने नहीं बस इंडिया इंटर नेशनल सेंटर, इंडिया हैबिटैट सेंटर, इस्लामिक सेंटर, फोरेन प्रेस क्लब-प्रेस क्लब से होने वाले प्रगतिशील विमर्श के साथ प्रतीत होता है, जमीन से जुड़ा शालीन पक्ष भी तिमिर में विलीन हो गया है.
दिल्ली में इतना 'जहर' क्यों हैं?
यह अनायास नहीं है कि अज्ञेय ने पचास के दशक में (15 जून, 1954) दिल्ली में "साँप" नामक कविता लिखी थी.
साँप !
तुम सभ्य तो हुए नहीं
नगर में बसना
भी तुम्हें नहीं आया।
एक बात पूछूँ--(उत्तर दोगे?)
तब कैसे सीखा डँसना--
विष कहाँ पाया?


No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...