Ford_Labour_Five Days week_हेनरी फोर्ड_पांच दिन का कार्यदिवस
हेनरी फोर्ड
किसी को भी यह बात जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में मजदूरों के हितों के लिए पांच दिन का कार्यदिवस करने की पहल किसी कम्युनिस्ट सोवियत संघ या चीन जैसे देश की सरकारों ने नहीं की थी.
संसार में सबसे पहले पूंजीपति देश कहे जाने वाले अमेरिका में कार निर्माता हेनरी फोर्ड ने अपनी कंपनी में सप्ताह में दो दिन का अवकाश घोषित किया था।
फोर्ड ने शानिवार व रविवार को छुट्टी का ऐलान किया ताकि उनके मजदूर-कर्मचारी अपने निजी काम करने के साथ-साथ आराम भी कर सके।
No comments:
Post a Comment