Tuesday, May 12, 2020

Cathedral Church of Redemption_Delhi_कैथेड्रल चर्च ऑफ़ रिडेम्पशन_दिल्ली

कैथेड्रल चर्च ऑफ़ रिडेम्पशन, दिल्ली का स्केच_साभार इंटेक 



दिल्ली के विशालतम गिरजाघरों में से एक कैथेड्रल चर्च ऑफ रिडेम्पशन की गिनती राजधानी की शानदार इमारतों में होती है। इस गिरजाघर का डिजाइन हेनरी अलेक्जेंडर नेस्बिट मेड ने किया था। यह गिरजाघर आज के राष्ट्रपति भवन, जो कि अंग्रेजी राज में वाइसराॅय हाउस कहलाता था, के उत्तर में स्थित है।

इस गिरजाघर के मुख्य भवन का निर्माण वर्ष 1927 से 1931 की अवधि के मध्य किया गया था। लेकिन धन की कमी के कारण इसका बुर्ज वर्ष 1935 में बनकर तैयार हुआ। 

वर्ष 2009 में, दिल्ली सरकार ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अधिकार क्षेत्र के तहत गिरजाघर के भवन को पहले ग्रेड (श्रेणी) की विरासत संरचना के रूप में अधिसूचित किया।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...