Friday, May 29, 2020

Shaji-ki-Dheri_Kanishka stupa_शाहजी-की-ढेरी_कनिष्क कालीन स्तूप




शाहजी-की-ढेरी_कनिष्क कालीन स्तूप

आज के पाकिस्तान में पेशावर से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर शाहजी-की-ढेरी में एक प्राचीन कनिष्क कालीन स्तूप स्थित है। अविभाजित भारत में वर्ष 1908-09 में अमेरिकी पुरातत्वविद् डेविड ब्रेनार्ड स्पूनर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के लिए यहां पर उत्खनन का कार्य किया था।

इस उत्खनन के कारण यहां दूसरी शताब्दी ईस्वी समय का एक कनिष्क कालीन स्तूप को चिन्हित किया गया था। यहां खोज में एक कनिष्क मंजूषा भी मिली थी। यहाँ से प्राप्त अवशेषों में कनिष्क के काष्ठ निर्मित बृहत स्तूप के चिन्ह उल्लेखनीय हैं।

इन उत्खनन कार्यों के बाद स्पूनर ने "एक्सक्वेशन एट शाहजी-की-ढेरीः एन्वल रिपोर्ट्स आफ आर्कियोलाॅजिकल सर्वे आफ इंडिया 1908-09" शीर्षक से एक पेपर भी प्रकाशित किया था।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...