केरल में प्रसिद्ध नागराजा मंदिर मन्नारसला एक सघन वन क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचने के मार्गों और वृक्षों के मध्य एक हजार से अधिक नाग प्रतिमाएं बनी हुई हैं। यह अपने प्रकार का केरल का अकेला सबसे बड़ा मंदिर है।
इस मंदिर में संतान की इच्छुक महिलाएँ पूजा के लिए आती हैं। जबकि संतान प्राप्ति होने के बाद ये स्त्रियां अपने नवजात शिशुओं के साथ ईश्वर का धन्यवाद देने के लिए यहां अर्चना समारोहों के आयोजन में आती हैं। जहां आभार स्वरूप सर्प की नई प्रतिमाएं मंदिर में अर्पित की जाती हैं। इस मंदिर में उपलब्ध एक विशेष प्रकार की हल्दी का लेप रोगनिवारक माना जाता है।
No comments:
Post a Comment