Historic events_Independence Day_देश की स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं
रोशनी में नहाया पुरानी दिल्ली का घंटाघर,
आज़ादी के कुछ साल बाद यह ढह गया था.
स्वतंत्रता दिवस पर था, दो दिन का सरकारी अवकाश
भारत सरकार ने एक नए भारतीय संघ के उद्घाटन की खुशी के अवसर पर 15 अगस्त (शनिवार) और 16 अगस्त 1947 (रविवार), दो दिनों के लिए, पूरे देश में अवकाश घोषित किया था। इस आशय के अवकाश की घोषणा के लिए एक अगस्त 1947 को बाकायदा सरकारी गजेटियर में एक अधिसूचना प्रकाशित की गई थी।
No comments:
Post a Comment