भारत में पहली बार मई, 1948 में महाराष्ट्र के नागपुर पोस्ट सर्किल के वर्धा के आसपास के 38 गांवों में डाक से चिठ्ठी-पत्र पहुंचाने के लिए "पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स" यानी "पहियों पर डाकघर" का प्रयोग किया गया था। इस कार्य के लिए, एक मोटर वैन को क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए डाक-वितरण के लिए तैनात किया गया था। यह वैन करीब 400 मील की दूरी का चक्कर लगाकर, डाक को एकत्र करने और पहुंचाने, डाक टिकटों सहित अन्य डाक सामग्री की बिक्री, मनीआर्डर लेने और रजिस्ट्री का काम करती थी।
No comments:
Post a Comment