Sunday, September 14, 2014

हिंदी-हस्ती_hindi-self

हिंदी में लिखने की कसौटी मेरे संपादक और अग्रज ने बताई थी जो दिमाग में सदा के लिए दर्ज हो गयी, अगर तुम हिंदी लिखते हो तो तुम्हारी माँ को लिखा समझ में आना चाहिए, उस समय मेरी शादी नहीं हुई थी. सो दुनिया माँ से शुरू होती थी और माँ पर खत्म. 
आज माँ तो रही नहीं, हां पर मेरा लिखा मेरी पत्नी समझ आता है, बेटी को पता है. 
सो, लगता है सफल है लिखना बाकि मैं तो अभी सीखने के कोशिश में अपना अभ्यास जारी रखे, खुद को मांझने की कोशिश कर रहा हूँ , कितना सफल रहा अभी तक यह तो पढ़ने वाले ही बता पाएगे.....
रोजी-रोटी, मान-सम्मान और अपने पर अभिमान हिंदी का ही दिया है, बाकि मेरी हस्ती ही क्या है ?

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...