Tuesday, January 28, 2020

Reunion_पुर्नमिलन




पुर्नमिलन

क्लास में हमेशा अव्वल आने वाला,
घर पर रहकर अपनी गृहस्थी संभालता है,
जबकि हमेशा पीछे की कतार में रहने वाला,
एक उद्यमी है।

क्लास में हमेशा में फैशन के हिसाब से रहने वाला,
एक आला दर्जे का वकील है।
अधिकतर दरकिनार किए जाने वाला छात्र,
एक मशहूर लेखक है।

हमेशा गणित के पर्चे में फेल होने वाला,
अब एक फैशन डिजाइनर है। 
और अधिकतर सजा के तौर पर क्लास से बाहर रहने वाला,
अब सेना का नामचीन अफसर है। 

क्लास के साथियों के पुर्नमिलन ने मुझे सिखाया,
कैसे हरेक आदमी के कई चेहरे होते हैं। 
और बताया कि हमें किसी किताब का आकलन,
केवल उसके आवरण को देखकर नहीं करना चाहिए। 

दुनिया में हर बच्चे की,
अपनी एक अलग सफलता की कहानी होती है।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...