ग़ज़ब किया, तेरे वादे पे ऐतबार किया तमाम रात क़यामत का इन्तज़ार किया [दाग देहलवी (25.05.1831-14.02.1905)]
Saturday, June 23, 2012
Daag Dehlvi
आरजू है वफ़ा करे कोई
जी न चाहे तो क्या करे कोई
मिर्जा खान उर्फ " दाग देहलवी " की पैदाइश दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के एक मौहल्ले मे हुई थी । दाग देहलवी की माँ छोटी बेगम बहुत खूबसूरत थीं, व लोहारू के नवाब शम्सुद्दीन की रखैल के तौर पर रहतीं थीं । देहलवी के वालिद शम्सुद्दीन को जब फांसी दी गई तब उनकी उम्र 6 साल की थी । फिर देहलवी की माँ ने किले के युवराज शहजादा फखरुद्दीन की पनहा ली और आप की परवरिश किले के शाही माहौल मे होने लगी । देहलवी ने उस्ताद जौंक से शायरी मे फैज़ पाया । देहलवी ने तक़रीबन दस साल की उमर से ही शायरी मे हाथ आजमाना शुरू कर दिया था । आपके दादा बादशाह बहादुर शाह ज़फर भी एक माने हुए शायर थे । दस जुलाई १८५६ को ज़हर के असर से आपके सौतेले पिता की भी मौत हो गई और फिर आप रामपुर चले गए जहाँ आप की खाला रहा करतीं थीं । १८८८ मे हैदराबाद के निज़ाम के बुलावे पर आप हैदराबाद चले गए फिर ताउम्र आप वहीँ रहे व १९०५ मे हैदराबाद मैं ही आपने इस दुनिया से रुखसती ली ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान
कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...
No comments:
Post a Comment