इश्क ही इश्क है जहां देखो
सारे आलम में भर रहा है इश्क
इश्क माशूक इश्क आशिक है
यानी अपना ही मुब्तला है इश्क
कौन मकसद को इश्क बिन पहुंचा
आरजू इश्क वा मुद्दआ है इश्क
दर्द ही खुद है खुद दवा है इश्क
शेख क्या जाने तू कि क्या है इश्क
तू ना होवे तो नज्म-ए-कुल उठ जाए
सच्चे हैं शायरां खुदा है इश्क
मीर तकी मीर (1723-1810) का जन्म आगरा के करीब एक गांव में हुआ था। बाद में वे दिल्ली चले आए। अफगान हमलावर अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली में जो कोहराम मचाया था, मीर उसके चश्मदीद गवाह थे।
उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘जिक्र-ए-मीर’ में इसका वर्णन भी किया है। उनके जीवन के अंतिम वर्ष लखनऊ में गुजरे, जहां मुफलिसी में उनकी मौत हुई। मीर ने प्रेम पर बहुत खूबसूरत शायरी लिखी है।
सारे आलम में भर रहा है इश्क
इश्क माशूक इश्क आशिक है
यानी अपना ही मुब्तला है इश्क
कौन मकसद को इश्क बिन पहुंचा
आरजू इश्क वा मुद्दआ है इश्क
दर्द ही खुद है खुद दवा है इश्क
शेख क्या जाने तू कि क्या है इश्क
तू ना होवे तो नज्म-ए-कुल उठ जाए
सच्चे हैं शायरां खुदा है इश्क
मीर तकी मीर (1723-1810) का जन्म आगरा के करीब एक गांव में हुआ था। बाद में वे दिल्ली चले आए। अफगान हमलावर अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली में जो कोहराम मचाया था, मीर उसके चश्मदीद गवाह थे।
उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘जिक्र-ए-मीर’ में इसका वर्णन भी किया है। उनके जीवन के अंतिम वर्ष लखनऊ में गुजरे, जहां मुफलिसी में उनकी मौत हुई। मीर ने प्रेम पर बहुत खूबसूरत शायरी लिखी है।
No comments:
Post a Comment