Thursday, June 14, 2012

Life:Poem

जीवन

भम्र बना रहे,
तो ही बेहतर ।
जीवन का,
जीने का
साथ जीने वालों का ।
नहीं तो
भूत की चिंता,
भविष्य का प्रश्न,
वर्तमान को भी नहीं जीने देता ।
शायद इसलिए
जीवन में हमारे,
बहुत से शब्द
सिर्फ
शब्द बनकर रह जाते ।
कुछ का मतलब,
समझ पाते ।
कुछ बिन समझे ही ,
अपनाते ।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...