Thursday, May 4, 2017

तू कौन?_who you?



उसने हर बार ठुकराया

मन ही बावरा था
जो हर बार समझ नहीं पाया

उसने हर बार अनदेखी की
मन ही अँधा था
जो हर बार बूझ नहीं पाया

उसने हर बार जलाना चाह
एक मैं ही था
जो प्रह्लाद की तरह निकल आया

अब ठुकराने, 

अनदेखी करने, जलाने के बहाने
वह ही जाने

जो था, है, रहेगाकब तक ऐसे
जब तक वैसे

मैं भी रहूँगाऐसे ही सहूंगा
चुपचाप-निशब्द
सन्नाटा-मौन

जब तक नहीं
पूछेगा

मेरा है, तू कौन?





No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...