Tuesday, June 28, 2016

फेल_पढ़ाई_fail_pass and life



फेल होना और पढ़ाई पूरी न करने का नसीहत देने से कोई संबंध नहीं होता। कोई चाह कर फेल नहीं होता न ही पढ़ाई अधूरी छोड़ता है। पर इसका मतलब वह अपने अनुभव न बांटे या दूसरों को बात न कहें। व्यक्ति का लिहाज उचित है पर विचार को लेकर वाद-विवाद भी संवाद का भी भाग है। 

अगर हम बात कहते हैं तो फिर सुनने का भी लिहाज होना चाहिए। अगर कोई सही बात लिखी है, अपनी नज़र में तो फिर माफी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता!

मेरा सात साल का बेटा ही मेरी बात से राजी नहीं होता सो मुझे अपनी बात मनवाने और मानने का कोई विचार कभी भी मन में नहीं रहता। बात करने से अच्छा होता है, यही शुभ है संवाद में। बाकि पढ़ना काफी कुहासा दूर करता है।

हम अपने विचार और व्यवहार की कसौटी स्वयं है सो अपने को ही कसौटी पर कसना ठीक होता है। सो खुश रहकर, खूब पढ़ना ही बहस करने के लिए तैयार करता है।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...