Wednesday, April 15, 2020

Rightist_Leftist_राइटिस्ट बनाम लेफटिस्ट_वामपंथ_दक्षिणपंथ

पुरानी फ्रांसीसी संसद के एक सत्र पुराना चित्रण_1843




राइटिस्ट बनाम लेफटिस्ट का फंडा   

इसे बहुत कम लोग जानते हैं कि वामपंथ और दक्षिणपंथ ये यूरोपीय शब्द हैं। फ्रांस की संसद (पार्लियामेंट) में भी दो दल थे। जो दल फ़्रांसिसी सम्पति कम करने या समाप्त करने के पक्षधर थे, वे वामपंथी कहलाये। ये संसद में बायीं तरफ बैठते थे। इसलिए इन्हें "वामपंथी" कहा गया। ये लोग गिरजाघरों चर्च की शिक्षा के विरूद्व थे और चर्च के अधिकारों को कम करना चाहते थे। जबकि दूसरी तरफ, दक्षिणपंथी व्यक्ति, फ़्रांसिसी समाज में सम्पति के संरक्षण और चर्च की शिक्षा के समर्थक थे। ये नरम विचाराधारा के लोग थे। उदारवादी थे, ये दायीं तरफ बैठते थे, इसलिए उन्हें दक्षिणपंथी कहा जाता था।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...