पुरानी फ्रांसीसी संसद के एक सत्र पुराना चित्रण_1843
राइटिस्ट बनाम लेफटिस्ट का फंडा
इसे बहुत कम लोग जानते हैं कि वामपंथ और दक्षिणपंथ ये यूरोपीय शब्द हैं। फ्रांस की संसद (पार्लियामेंट) में भी दो दल थे। जो दल
फ़्रांसिसी
सम्पति कम करने या समाप्त करने के पक्षधर थे, वे वामपंथी कहलाये। ये संसद में बायीं तरफ बैठते थे। इसलिए इन्हें "वामपंथी" कहा गया। ये लोग गिरजाघरों चर्च की शिक्षा के विरूद्व थे और चर्च के अधिकारों को कम करना चाहते थे। जबकि दूसरी तरफ, दक्षिणपंथी व्यक्ति, फ़्रांसिसी समाज में सम्पति के संरक्षण और चर्च की शिक्षा के समर्थक थे। ये नरम विचाराधारा के लोग थे। उदारवादी थे, ये दायीं तरफ बैठते थे, इसलिए उन्हें दक्षिणपंथी कहा जाता था।
No comments:
Post a Comment