Sardar Patel Plaque at the Middle Temple_सरदार वल्लभ भाई पटेल_मिडिल टैम्पल
देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वर्ष 1910 में इंगलैंड जाकर वकालत के लिए मिडिल टैम्पल में दाखिला लिया था। उन्होंने रोमन लाॅ की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
सरदार पटेल वर्ष 1913 में बार से जुड़े थे।
फरवरी 2014 में लंदन के मिडिल टेम्पल में उनके नाम की एक पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment