Monday, January 21, 2013

Dharamvir Bharati: Language of Pain

दर्द की भाषा लिपि की अपेक्षा नहीं रखती, सीधे दिल पर चोट करती है ।
धर्मवीर भारती
दीख नहीं पड़ते हैं पेड़
मगर डालों से
ध्वनियों के
अनगिनत झरने झर झर
तेज और मंद
हर झकोरे के संग
हवा चलती है
और ठहर जाती है।
सन्नाटा !
गूंगे के अबोले वाक्य सा -
जाग्रत है यह मेरा मन
पर निरर्थक है !
ट्रेन ने सीटी दी …
दूर कहीं लोग जीवित हैं
चलते हैं
यात्राऐं करते हैं
मंजिल है उनकी ।
याद पड़ता है कभी -
बहुत सुबह पौ फटने के पहले
मैने भी एक यात्रा की थी !
कच्ची पगडंडी पर
दोनो ओर सरपत की झाड़ों में
इसी तरह,
तेज हवा चलती थी,
और ठहर जाती थी।
सीटी फिर बोली -
सुनो मेरे मन
“हारो मत”
दूर कहीं लोग जीवित हैं
यात्राऐं करते हैं,
मंजिल है उनकी !

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...