Wednesday, January 23, 2013

old st stephens college

सन् 1879 में राजधानी में दिल्ली कालेज को बंद कर दिए जाने के बाद शहर में शिक्षा के लिए कोई केन्द्र नहीं बचा था। इस कमी को दूर करने के लिए ईसाई कैंब्रिज मिशन ने सन् 1881 में पुरानी दिल्ली इलाके में सेंट स्टीफन कालेज की शुरूआत की ।
तत्कालीन दौर में यह कालेज, चांदनी चौक में किनारी बाजार के शीश महल में था। जयपुर राज्य के मुख्य अभियंता कर्नल स्विंटन जैकब ने कश्मीरी गेट के नजदीक पुराने स्टीफन कालेज की खूबसूरत इमारत का नक्शा तैयार किया था ।
सन् 1891 में तैयार हुई इस इमारत में कालेज सन् 1941 तक रहा और फिर वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में अपनी आज की जगह पर स्थानांतरित हो गया ।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...