Wednesday, April 16, 2014

Hindi poem: Your companionship (तेरा साथ होना)




तेरे होने से ज्यादा
तेरे साथ की तमन्ना है
वैसे देखो तो
होने और साथ खड़े होने में
कुछ खास फर्क नहीं
पर जानो
तो गिनती सिर्फ
गणित का सवाल नहीं
न साथ खड़े होना
कोई बवाल नहीं
फिर भी
न जाने क्यों
संग होने के ख़्वाहिश है
एक ख़्वाब है
अकेले का
सबके लिए, सबके साथ
लिए हाथों में हाथ
गढ़े एक नया मुहावरा
अपने लिए
सबके लिए
साथ-साथ
गहे
हाथों में हाथ

(अब होने वाली लम्बी लड़ाई में अपनों के साथ होना ही काफी नहीं, उनके साथ खड़े रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है)

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...