राष्ट्रीय राजमार्ग आठ और दारू के ठेके
..............................................................................................................................................देश की राजधानी दिल्ली से वित्तीय राजधानी मुंबई तक बरास्ता गुड़गांव, जयपुर अजमेर, उदयपुर, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जाने वाले 1,375 किलोमीटर (854 मील) लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ में आने वाले राजस्थान में प्रमुख शहरों के चौराहों पर दारू के ठेकों की उपस्थिति और उन पर जमा भीड़ देखते ही बनती थी……
अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और पाली में करीब पांच लाख मतदाताओं का 'रावत समाज' चार बार के सांसद होने के बावजूद प्रमुख राजनीतिक दलों की उपेक्षा का शिकार!
कुछ चुनिंदा नेताओं की व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं और क्षुद्र स्वार्थों का शिकार "समाज" विचारशून्यता तथा आत्म धिक्कार भाव में।
सामाजिक स्तर पर ऐसे दलों और नेताओं का बहिष्कार और आपसी एकता तथा युवाओं में आत्मविश्वास का भाव जगाने की आवयश्कता ही समय की मांग।
..............................................................................................................................................सामाजिक स्तर पर ऐसे दलों और नेताओं का बहिष्कार और आपसी एकता तथा युवाओं में आत्मविश्वास का भाव जगाने की आवयश्कता ही समय की मांग।
पानी की प्यास से जनता परेशान, नेता फिर भी अनजान
हरिपुर से लेकर धोलीमगरी (रायपुर-जस्साखेड़ा मार्ग) तक मीठे पानी का अभाव।
स्थानीय समाज पेयजल तक की मूलभूत सुविधा से वंचित।
(तीन दिनों में अपने दिल्ली से गॉव की ढाणी के प्रवास में देखा-जाना-समझा, उसका साझा)
No comments:
Post a Comment