हमें इस क्षेत्र में, इस अनिश्चित स्थान के लिए, इस अनिश्चित जीवन के लिए अपने निजी इतिहास की रक्षा करनी पड़ती है । लोगों के एक पूरे समूह ने अपना भविष्य खो दिया है, स्थान खो दिया है, अपनी जगह गंवा दी। और स्वाभाविक रूप से लोगों तक पहुंचने के लिए कविता सर्वाधिक अर्थपूर्ण रूपों में से एक है इसलिए यही कारण है कि कवि इन लोगों को उनकी पहचान की याद दिलाने वालों में सबसे आगे थे ।
-प्रसिद्व फिलीस्तिनी कवि घासन जगतन एक साक्षात्कार में
Source: http://www.poetryfoundation.org/bio/ghassan-zaqtan

No comments:
Post a Comment