Tuesday, July 9, 2013

Lal kot: Rai Pithora


वर्तमान दि‍ल्‍ली के दक्षि‍ण में पहला शहर लालकोट बना। इसे तोमर नरेश अंग पाल ने वि‍कसि‍त कि‍या। इस शहर को दि‍ल्‍ली का पहला लालकि‍ला भी कहा जाता है। माना जाता है की लालकोट का र्नि‍माण 1050 में कि‍या गया। इस कि‍ले के कई द्वार थे जि‍नमें से गजनी गेट, सोहन गेट, रंजीत गेट शामि‍ल थे। दि‍ल्‍ली का तीसरा शहर भी दक्षि‍ण में था जि‍से कि‍ला राय पि‍थौरा कहा गया। महरौली के नि‍कट लालकोट और कि‍ला राय पि‍थौरा आज भी अपने वैभव का सबूत दे रहे हैं। दि‍ल्‍ली में बलशाली चौहान राजपूतों के प्रवेश के समय पृथ्‍वी राज चौहान ने राजकोट पर नि‍यंत्रण कि‍या और इसका वि‍स्‍तार कि‍या। उन्‍हीं के नाम पर 12वी शताब्‍दी का यह शहर भी बसा। इसके भी 13 दरवाजे थे।

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...