Sunday, August 25, 2013

Bade Ghulam Ali: Hindi Film (बड़े गुलाम अली-हिंदी फ़िल्म)


बड़े गुलाम अली फ़िल्मों में गाना पसंद नहीं करते थे। जब के. आसिफ़ ने उनसे अपनी फ़िल्म (मुग़ले-आज़म) में गाना गाने के अनुरोध किया तो उन्होंने इस काम से बचने के लिए यह कहा कि वे बहुत ऊँची फ़ीस लेते हैं। कें. आसिफ़ ने उनसे फ़ीस के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में पाँच हज़ार बताया। यह सुनकर के. आसिफ़ ने उन्हें पंद्रह हजा़र देने की बात कह दी। अब बड़े गुलाम अली के पास कोई उपाय नहीं बचा था। के. आसिफ़ पहले टेलर का काम करते थे और उन्होंने उस वक्‍त संघर्षरत नौशाद को भविष्य में अपनी फ़िल्म का संगीतकार बनाने का वादा भी किया था। इसे कहते हैं आत्मविश्‍वास। 

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...