Sunday, August 11, 2013

UP: illegal religious structures



उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक भूमि, पार्क और सड़क किनारे 38,355 धार्मिक स्थल अवैध ढंग से मौजूद हैं. राजधानी लखनऊ में ही 971 गैर कानूनी धार्मिक स्थल हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने तीन साल पहले सार्वजनिक भूमि पर अवैध धार्मिक स्थलों को अन्य जगह स्थानांतरित करने के आदेश दिया था. इसके पालन में सरकार यूपी सरकार ने अवैध ढंग से बनाए गए 45,152 धार्मिक स्थल चिन्हित किए और 68 धार्मिक स्थलों को हटवाया और सरकारी भूमि पर बने 48 धार्मिक स्थलों को दूसरी जगहों पर स्थानांतरित किया. बचे हुए 38,355 धार्मिक स्थल अभी भी गैर कानूनी ढंग से सरकारी भूमि पर मौजूद हैं.
सरकारी भूमि पर सबसे अधिक 4,706 अवैध धार्मिक स्थल पूर्वी यूपी के सिद्धार्थनगर में हैं और सबसे कम 38 कौशाम्बी जिले में बने पाए गए. मुजफ्फरनगर में 4,043, रामपुर में 2,349, कानपुर शहर में 1,490 फैजाबाद में 1,417, मेरठ में 1,415, ज्योतिबा फूलेनगर में 1,200, बिजनौर में 1,198, झांसी में 1,101, गोंडा में 1,008, वाराणसी में 949, आगरा में 536, इलाहाबाद में 381, गौतमबुद्ध नगर में 349 तथा मथुरा में 205 अवैध धार्मिक स्थल हैं.

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...