Monday, August 12, 2013

Red Bengal and Hindi



अब अगर लाल बंगाल ने कभी बीमारू राज्यों के हिंदी लेखकों को किसी काबिल नहीं समझा तो ऐसे में पुरस्कार देने वाले यूपी से कैसा विरोध ! आखिर इस बात से तो कोई साहित्यिक पत्रिका वाला इंकार नहीं करेगा कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार है जिसने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु से लेकर राजस्थान तक की पत्रिकाओं को गले से लगाया है । वही बंगाली रतौंदी से ग्रसित पश्चिम बंगाल के कामरेड़ो को सीपीआई की हिंदी भाषा में निकलने वाली मुख-पत्रिका से आगे हिंदी की कोई पत्रिका शायद ही नज़र आई ।
मजेदार बात यह है कि हिंदी पट्टी में से निकलने वाली अधिकतर पत्रिकाए 'मार्क्सवाद' की माला जपती है पर उन्हें लाल बंगाल की अपने साथ होने वाली यह नाइंसाफी कभी भी नागवार नहीं लगी । शायद ये पत्रिकाए भी उसी रतौंदी रोग का शिकार लगती हैं । 

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...