Saturday, August 10, 2013

BSNL: Armed Forces Telecommunication Network



सरकारी दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सेना को मजबूत करने के लिए एक नया संचार नेटवर्क, जिसमें ऑप्टिकल फाइबर तथा उपग्रह लिंक का इस्तेमाल होगा, वर्ष 2015 तक तैयार करने पर काम शुरू किया है। वैकल्पिक रक्षा नेटवर्क कैबिनेट की मंजूरी से तीन साल में पूरा किए जाने का लक्ष्य है।
रक्षा क्षेत्र के 150 मेगाह‌र्ट्ज स्पेक्ट्रम जारी किए जाने से देश में दूरसंचार क्षेत्र की जरूरतों लिए और अधिक एयरवेव उपलब्ध होगी। बुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडलीय समिति ने रक्षा नेटवर्क परियोजना के लिए जुलाई 2012 में 13,334 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। रक्षा क्षेत्र से मिलने वाले 150 मेगाह‌र्ट्ज स्पेक्ट्रम 1700 से 2000 मेगाह‌र्ट्ज की फ्रिक्वेंसी दायरे में होगा। माना जा रहा है कि इसका मूल्य 3.6 लाख करोड़ रुपये तक होगा।
source: http://www.jagran.com/news/business-bsnl-will-prepare-alternate-network-for-defense-10635952.html 

No comments:

First Indian Bicycle Lock_Godrej_1962_याद आया स्वदेशी साइकिल लाॅक_नलिन चौहान

कोविद-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है। इस महामारी ने आवागमन के बुनियादी ढांचे को लेकर भी नए सिरे ...